November 23, 2024

पंचायत चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित, केवल 1 निर्विरोध, बटे प्रमाणपत्र

0

भोपाल
जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम का ऐलान होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने समर्थितों की ग्रामीण सरकार बनाने में जुट गए हैं। तीस जुलाई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का निर्वाचन होना है। इसके चलते दोनों ही दलों ने सदस्यों की संख्या के गुणा-भाग तय कर जीते हुए सदस्यों को साधने का काम तेज कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दावा कर रहे हैं कि 70 फीसदी जिलों में उनके जिला पंचायत अध्यक्ष बन रहे हैं। इसकी तस्वीर निर्वाचन के समय साफ होगी।

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 875 पदों में से सागर में एक सदस्य पद का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित रहा है। सीधी के दो पदों के लिए मतगणना हाईकोर्ट में याचिका के चलते नहीं की गई है। शेष 872 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर सविरोध चुनाव जीते उम्मीदवारों को आज सभी जिलों मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारियों ने विजेता उम्मीदवारों को जीत के बाद विजयी होने के प्रमाणपत्र वितरित किए। कई जगह उम्मीदवार प्रमाणपत्र लेकर अपने समर्थकों के साथ ढोल-ढमाको के बीच खुशी का इजहार करते देखे गए। कई उम्मीदवारों को अभी भी प्रमाणपत्र दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

दिनभर चला स्वागत का दौर
समाचार लिखे जाने तक अधिकांश स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र वितरित किए जा चुके है। विजयी होने का प्रमाणपत्र लेकर निकले प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। सभी अपने समर्थकों के साथ ढोल-ढमाकों अपने निवासों पर वापस लौटे। इस मौके पर समर्थकों ने कई जगह आतिशबाजी कर पटाखे भी फोड़े।

ये बने जिला पंचायत सदस्य
भोपाल

  • मोहन सिंह जाट
  • देवकुंवर अनिल हाड़ा
  • बिजिया विनोद राजोरिया
  • चंद्रेश राजपूत
  • इंदिरा अशोक मीणा
  • रामकुंवर नौरंग गुर्जर
  • अनुज विनय सिंह मेहर
  • विक्रम भालेश्वर
  • गंगाबाई मिश्रीलाल
  • रश्मि अवनीश भार्गव

ग्वालियर

  • प्रियंका सतेन्द्र घुरैया
  • मायादेवी भूपेन्द्र गुर्जर
  • दुर्गेश डॉ कुंवर सिंह
  • पिंकी शिवराज यादव
  • आशा जसवंत झाला
  • मंदेबाई आदिवासी
  • नेहा परिहार
  • आजाद सूर्यभान रावत
  • मंजू राजू खटीक
  • अंजू आलोक शर्मा
  • जितेन्द्र रावत
  • केशव बघेल
  • अनूप कुशवाह

जबलपुर

  • मुन्नी बाई
  • गायत्री गोंटिया
  • निशा काछी
  • एकता ठाकुर
  • अखिलेश नंदिनी पटैल
  • विवेक पटैल
  • इंद्र कुमार पटैल
  • मनोहर सिंह
  • रामकुमार सिंह
  • सुनीता दाहिया
  • मोनू बघेल
  • मनोहर साहू
  • संतोष बरकड़े
  • सत्येंद्र सिंह
  • विद्या सिंह
  • प्रदीप पटैल
  • राजेश खंगार

इंदौर

  • रामेश्वर सिंह चौहान
  • शोभा ब्रजमोहन राठी
  • कौशल्या भूपेंद्र गुर्जर
  • दिलीप पटेल
  • कन्हैयालाल ठाकुर
  • रुकमणी रमेश
  • बरमा केशर सिंह
  • रूमा भूरू
  • दिनेश सिंह चौहान
  • श्यामबाई परमार
  • ममता आशीष चौबिसिया
  • रीना समीश मालवीय
  • विधा माखन पटेल
  • रीना महेश कामदार
  • दशरथ सिंह पटेल
  • मीरा राधेश्याम ठाकुर
  • भारतसिंह पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *