February 22, 2025

राजस्थान-पंचायतीराज मंत्री ने बाड़मेर एवं बालोतरा में किया पंचायतों का निरीक्षण, ‘सफाई व्यवस्था सुधारें, कोताही बर्दाश्त नहीं’

0

बाड़मेर/जयपुर।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान गंदगी एवं कचरे को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर की कल्याणपुर पंचायत समिति में कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ को कार्यवाही के निर्देश दिए।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने सोमवार को बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत डोली का निरीक्षण किया। इस दौरान डोली राजपुरा गांव में भारी गंदगी एवं कचरे से अटे रास्ते देखने को मिले। इसको लेकर उन्होंने खासी नाराजगी जताई। इसी तरह जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान पानी से भरे गड्डे, कीचड़ एवं गंदगी देखने को मिली। इस दौरान पंचायतीराज मंत्री श्री दिलावर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे तो पूरा स्टाफ नदारद मिला। उन्होंने कार्यालय समय में भी कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ को कार्यवाही के निर्देश दिए। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीदासर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारी नीतू व्यास एवं अन्य कार्मिकों से विकास योजनाओं की प्रगति एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कवास ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने कचरे के ढ़ेर को देखकर ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच को सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था नहीं होना बेहद गंभीर बात हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों एवं सरपंचों से पूछा कि सफाई कब की थी। श्री दिलावर ने संबंधित कार्मिकों को व्यवस्थाओ में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सिद्धार्थ पलनीचामी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed