February 22, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, कई लोग घायल, लोगों से संगम न आने की अपील, अपडेट

0

प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं। मौतों की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा के अनुसार सिर्फ लोग घायल हुए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाटों पर 80 से 100 मिलियन से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद की गई थी।

प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मेला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है। सभी सरकारी अमला ऐक्शन में है। अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है। मेला प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही लोगों से संयम रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहा है। सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर होने वाला अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। भगदड़ में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से महाकुंभ में बने अस्पताल में लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी से महाकुंभ भगदड़ पर बात की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगम में ही स्नान करना चाहते हैं, इसलिए ये हादसा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां साफ जल दिखे स्नान कर लें। महाकुंभ मेला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ है। आज मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed