March 6, 2025

फतेहाबाद के गांव सरदारे वाला के पास एक बड़ा हादसा, 1 बच्चे समेत 6 शव बरामद, सर्च अभियान जारी

0

फतेहाबाद
फतेहाबाद के गांव सरदारे वाला के पास एक बड़ा हादसा हो गया। एक परिवार पंजाब से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव सरदारे वाला की ओर आ रहा था। धुंध अधिक होने के कारण और नहर पर सेफ्टी ना होने के चलते गाड़ी सीधी नहर में जा गिरी। गाड़ी में 14 लोग सवार थे। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा रेस्क्यू जारी किया गया।

6 लोगों के मिले शव
रेस्क्यू के दौरान एक बच्चा अरमान गाड़ी का शीशा टूटने पर बाहर निकल आया। वहीं एक बुजुर्ग को भी बचा लिया गया। लेकिन इस हादसे में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर सिंह की डेड बॉडी को भी बाहर निकला गया। गांव के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी और प्रशासन के द्वारा भी हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में रेस्क्यू अभियान छेड़ा गया है। फिलहाल यह सूचना आ रही है कि सिरसा के गांव कलावाली में पांच लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है। जिसकी पुष्टि फतेहाबाद प्रशासन द्वारा कर दी गई है। जिसमें 4 महिलाएं 1 लड़की और 1 व्यक्ति शामिल है। इस हादसे में कुल 6 लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है। दो लोग जिंदा बच गए और छह लोग अभी लापता हैं।

रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र और रतिया के डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि लगातार प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पानी को कम करवा दिया गया है। कालांवाली के पास से भी कुछ डेड बॉडी बरामद की गई है और अभी करीब 6 लोग लापता है जिस बच्चे अरमान की जान बची है। उस बच्चे का कहना है कि ड्राइवर को अचानक पता नहीं चला, उसे लगा कि सड़क है और उसने नहर में गाड़ी मोड दी। अब जो 6 लोग लापता है उसमें अधिकतर महिलाएं हैं। ये सभी लोग फतेहपुर, रहन, ससवाली म्योंद के बताए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed