गुरदासपुर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हरकत में आई पुलिस, छोटी-सी गलती पड़ सकती है भारी

गुरदासपुर
गुरदासपुर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हरकत में आए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक वायलेशन करने वाले वाहनों के चालान काटने शुरु कर दिए गए है। इसमें सबसे मुख्य बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता को ट्रैफिक वायलेशन संबंधी शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद डी.सी. ने आर.टी.ए. दविंदर कुमार व पुलिस को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर जहां कहीं भी रांग पार्किंग में गाड़ी दिखाई दें उसका तुरंत चालान काटा जाए अथवा गलत पारिंग करने वाले चालक को ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दें। शनिवार को ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह और ट्रांसपोर्ट विभाग ने मिलकर 20 चालान काटे। इसके बाद दोपहर तक अधिकारी गुरदासपुर में रहे जबकि उसके बाद बटाला में चालान काटने की मुहिम को शुरु कर दी गई।