November 25, 2024

लोक निर्माण विभाग ने एक साथ किये छह कार्यपालन यंत्रियों के ट्रांसफर

0

भोपाल

प्रदेश में जर्जर सड़कों और भवनों के रखरखाव और मरम्मत का काम बारिश के बाद किया जाना है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने एक साथ छह कार्यपालन यंत्रियों के ट्रांसफर आर्डर जारी करते हुए  इन सभी को सात दिन के भीतर नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव दिलीप कुमार ने ये तबादले आदेश करते हुए कहा है कि ये ट्रांसफर प्रशासकीय दृष्टिकोण से आवश्यक होंने के कारण किए गए है। इसलिए संबंधित अधिकारी से तबादले किए गए सभी अधिकारियों को सात दिनों के भीतर अनिवार्य रुप से कार्यमुक्त किए जाने को कहा गया है। संबंधित अधिकारी से उनके प्रभार का आदान-प्रदान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर समय सीमा में कार्य मुक्त करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।संबधित अधिकारी को निर्धारित समय अवधि में उनके प्रभार से कार्यमुक्त नहीं किए जाने की दशा में स्थानांतरण आदेश जारी होंने के दिनांक से सात दिन के बाद एकपक्षीय कार्यमुक्त मानते हुए नवीन पदस्थापना स्थान पर अनिवार्य रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इनके हुए तबादले
मरकाम सिंह रावत को कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग झाबुआ से इंदौर, एसके सेठ संभागीय परियोजना यंत्री लोनिवि पीआईयू सीहोर से भोपाल, केएस कौशिक संभागीय परियोजना यंत्री लोनिवि पीआईयू विदिशा से  सेतु परिक्षेत्र भोपाल, राजीव डीएस श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग बालाघाट से परिक्षेत्र  रीवा,  गोपाल गुप्ता कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग क्रमांक दो जबलपुर से परिक्षेत्र जबलपुर और विपिन कुमार शर्मा को कार्यपालन यंत्री लोनिवि रारा संभाग इंदौर से भोपाल बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *