September 24, 2024

कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों की ग्राउंड रिपोर्ट की डेटलाइन बढ़ाई

0

भोपाल

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के पास इस महीने के आखिरी तक हर जिले के अनुषांगिक संगठन की रिपोर्ट पहुंच जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद जिला संगठनों में बड़े बदलाव होने की संभावना हैं, जिसमें अध्यक्ष के अलावा पार्टी के अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष के साथ ही जिला पदाधिकारियों की परफार्मेंस के आधार पर संगठन को मजबूत करने के निर्णय लिये जाएंगे। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट सितम्बर में कमलनाथ ने बुलाई थी,लेकिन गणेश उत्सव, श्राद्ध पक्ष और नवरात्र के कारण जिला प्रभारी कई जिलों में जा नहीं सकें। वहीं कांग्रेस के कई पदाधिकारी इन आयोजन में भी व्यस्त रहे। इसके चलते नाथ ने इन सभी को एक महीने का और समय दे दिया था। अब इस महीने सभी जिला प्रभारी हर ब्लॉक में पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। खासबात यह है कि इस बार कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई और सभी प्रकोष्ठ के परफार्मेंस देखी जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस में पहली बार जिलों में इन अनुषांगिक संगठनों के साथ ही बाकी के प्रकोष्ठ और विभागों की सक्रियता की रिपोर्ट तलब की गई है। यह रिपोर्ट जिला संगठनों में बड़े बदलाव की आहट लेकर आएगी। इस रिपोर्ट में जिन जिलों में अनुषांगिक संगठनों का काम-काज ठीक नहीं पाया गया या प्रकोष्ठ और विभागों में काम उम्मीद के मुताबिक नहीं पाया गया तो बदलाव होने की संभावना है या फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चेतावनी दी जा सकती है। चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सभी प्रकोष्ठ और विभाग के साथ ही सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांगे्रस और एनएसयूआई को ब्लॉक स्तर तक सक्रिय करना चाहती है। इसके चलते ही जमीनी हकीकत पता करने के लिए यह रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *