September 24, 2024

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

0

नई दिल्ली
घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट है। गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला था, लेकिन आज यानी शुक्रवार को BSE Index और NSE Index लाल निशान के साथ शुरुआत किए। सेंसेक्स (Sensex) 129 अंकों के नुकसान के साथ 58092 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी (Nifty 50) की शुरुआत भी लाल निशान से हुई।

 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट के साथ 58036 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 52 अंक नीचे 17279 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में टाइटन में 4.42 फीसद की उछाल देखने को मिल रही है। इसके अलावा हीरो मोटर्स, मारुति, एचसीएल टेक और एसबीआई लाइफ में भी तेजी है। टॉप लूजर में हिन्डाल्को, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक प्रमुख थे।

गुरुवार को जहां घरेलू शेयर बाजारों में रौनक रही वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस (dow jones) 1.15 प्रतिशत टूटकर फिर 30000 के नीचे बंद हुआ। वहीं, Nasdaq index 75 अंकों की गिरावट के साथ 11073 के स्तर पर।

विदेशी निवेशकों की लिवाली के बीच धातु, सूचना प्रौद्योगिकी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लाभ दर्ज हुआ और सेंसेक्स 157 अंक बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17,300 अंक के पार निकल गया। बीएसई सेंसेक्स 156.63 अंक यानी 0.27 प्रतिशत चढ़कर 58,222.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 513.29 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.50 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,331.80 अंक पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *