September 25, 2024

दुसरे चरण का अभियान आज से कोइ भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे :कलेक्टर

0

सिंगरौली
पात्रता होने के बाद भी योजनायों के लाभ से वंचित आम जनों को पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान ग्रामीण एवं शहर के वार्डों मे चलया जा रहा है। अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में  शिविर आयोजित कर योजनाओ के लाभ से बंचित हितग्राहियो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देषन में घर-घर सर्वे कर पात्र हितग्राहियो चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है।प्रथम चरण के अभियान के दौरान हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये गए है साथ ही अभियान के दौरान पात्र हित ग्राहियों को लाभान्वित कराया गया।  

अभियान का दूसरा चरण आज से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो की चिन्हित पंचायतो में सुरू हो रहा है। शिविर क सफल आयोजन हेतु  कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में प्रथम चरण के अभियान के दौरान हितग्राहियो के आवेदन पत्रो के निराकारण के प्रगति एवं दुसरे चरण के अभियान की तैयारिओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित सेक्टर अधिकारिओं एवं नोडल अधिकारियों इस आशय का  निर्देश दिए कि प्रथम चरण के अभियान के दौरान जिन योजनाओं में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं उक्त योजनाओं मे लक्ष्य के अनुसार प्राप्त कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। कोई भी पात्र हितग्राही  अभियान के दौरान ल लाभ से वंचित ना रहे। उन्होने कहा कि  यदि  कोइ भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित पाया गया सम्बन्धित सेक्टर प्रभारी एवं नोडल अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनश्चित की जायेगी। कलेक्टर ने प्रथम चरण के  अभियान के दौरान प्राप्त हुए आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कर निर्धारित पोर्टल में दर्ज किये जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी पी वर्मन,एस डी एम ऋषि पवार, व्ही. पी. पाण्डेय, सयुंक्त कलेक्टर, राजेश शुक्ला, निगमा आयुक्त पवन सिंह सहित सेक्टर अधिकारी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं जिला मुख्यालय से बाहर के अधिकारिगण व्हीसी  के माध्यम बैठक में जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *