ऊर्जा साक्षरता अभियान में 8 लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन
भोपाल
ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक प्रदेश में 8 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। सर्वाधिक 88 हजार 380 पंजीयन शाजापुर जिले में हुए है। इसके बाद 41 हजार 94 पंजीयन के साथ नरसिंहपुर जिला दूसरे, 36 हजार 266 के साथ जबलपुर तीसरे, 35 हजार 165 के साथ बालाघाट चौथे और 33 हजार 302 पंजीयन के साथ खरगौन जिला 5वें स्थान पर है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शाजापुर जिले में अभियान में हुए शानदार काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जिला शुरू से ही अन्य जिलों से काफी आगे चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 4 अगस्त को उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को सम्मानित भी किया था।
मंत्री डंग ने कहा कि देश में अनूठा मध्यप्रदेश का ऊर्जा साक्षरता अभियान नागरिकों को ऊर्जा के व्यय-अपव्यय से संबंधित प्राथमिक जानकारी देने और ग्लोबल वॉर्मिंग, जल-वायु परिवर्तन आदि के प्रति जागरूक करने गत 25 नवम्बर से आरंभ किया गया है। ऊर्जा और पर्यावरण-संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को रहने योग्य स्वस्थ वातावरण सौप सकें।