1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही बॉक्स ऑफिस पर मचाने गदर
साल 2022 का 10वां महीना शुरू हो गया है। ये एक साल गुजर रहा है जहां बॉक्स आॅफिस पर बॉलीवुड पूरी तरह से फेल रहा। इस साल रिलीज हुई अगर कुछ फिल्मों को छोड़ दे तो ज्यादातर फिल्में सुपरफ्लॉप ही साबित हुई। इनमें लो बजट के साथ कुछ बिग बजट फिल्में भी थी, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया और बॉलीवुड को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। बात अक्टूबर की करें तो इस महीने के पहले शुक्रवार को अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बाय रिलीज हो रही है। वहीं, आने वाले दिनों में भी कई बिग बजट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इन्हीं में एक फिल्म ऐसी भी जो बॉक्स आॅफिस पर गदर मचाने आ रही है। ये फिल्म है ब्लैक एडम, जिसका बजट 1500 करोड़ रुपए। 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म से सबसे ज्यादा खतरा अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड को है। ये दोनों ही फिल्म दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि ब्लैक एडम 20 अक्टूबर को इंग्लिश के साथ हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक सुपरहीरो की कहानी पर बेस्ड है। इसमें ड्वेन जॉनसन, एल्डिस हॉज, नोआ सेंटीनो, सारा शाही, मारवान केंजारी, क्विंटेसा स्विंडेल, बोधी सबोंगुई, पियर्स ब्रॉसनन लीड रोल में है। 7 अक्टूबर को फिल्म गुड बाय रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। आपको बता दें कि इसी फिल्म से रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इसके अलावा वे मिशन मजनू और एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, 14 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी रिलीज हो रही है। ये फिल्म एक तरह कॉमेडी ड्रामा है, साथ ही एक मैसेज भी देगी। 14 अक्टूबर को फिल्म कोड नेम तिरंगा रिलीज हो रही है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू, शेफाली शाह, शरद केलकर, रजीत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में है। ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है डबल एक्सएल। इसमें हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लीड रोल में है। ये फिल्म ओवरसाइज लोगों की कहानी बताएंगी, जिसमें कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत बरूचा की फिल्म राम सेतु रिलीज हो रही है। ये फिल्म आर्कियोलॉजी पर बेस्ड है। आपको बता दें कि इस साल रिलीज होने वाली ये अक्षय की पांचवीं फिल्म है। तीन फिल्में लगातार फ्लॉप रही वहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म कटपुतली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड भी 25 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में है। इस फिल्म का जोनर कॉमेडी है। महीने के आखिरी में रिलीज हो रही तीन फिल्म ब्लैक एडम, राम सेतु और थैंक गॉड में खासी टक्कर देखने को मिलेगी। वैसे, ब्लैक एडम 20 को ही रिलीज हो रही है, लेकिन भारी भरकम बजट वाली ये फिल्म अक्षय-अजय की फिल्मों के कलेक्शन पर असर डाल सकती है।