September 25, 2024

बीते 24 घंटों में कोविड-19 के सामने आए 1997 नए केस

0

नई दिल्ली
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के केसों में भारत के अंदर अभी भी उतार-चढाव जारी है। लेकिन, शुक्रवार 07 अक्टूबर को कोविड 19 के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (07 अक्टूबर) जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 हजार 997 नए केस सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी 1 हजार 920 गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौजूदा समय में देश में 30,362 एक्टिव केस हैं। वहीं, कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,46,06,460 हो गई है। इस दौरान 09 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 5,28,754 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।
 
वहीं, 06 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डेटा जारी किया था उसके मुताबिक, देश में 2 हजार 529 नए केस सामने आए थे। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 745 पहुंच गया था। वहीं, देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,46,04,463 तक हो गई। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,18,84,20,182 तक पहुंच गया था।
 
हालांकि, कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार देश में दिख रही है, उससे यह बात साफ स्पष्ट है कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लेकिन, जो आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से डेट जारी हुआ है वो थोड़ी राहत देने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *