गुड न्यूज़ :उधना से बनारस एक्सप्रेस के लिए 11 अक्टूबर को एक और सुपरफास्ट ट्रेन
ग्वालियर
इलाके के लोगों को यूपी के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन मिल गई है. यह नई वीकली सुपरफास्ट ट्रेन बनारस से उधना तक चलेगी. इस साप्ताहिक ट्रेन की बुधवार को बनारस से शुरूआत हो गई है। यह ट्रेन 11 अक्टूबर को उधना से बनारस के लिए चलेगी। नई ट्रेन से ग्वालियर, भिण्ड, अशोक नगर, गुना के रेल यात्रियों को यूपी जाने में ज्यादा आसानी होगी। ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी के यात्रियों को बनारस जाने के लिए यह सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
बनारस जाने के लिए अंचल को एक और ट्रेन मिली है। यह नई ट्रेन गुरुवार अलसुबह 4.30 बजे ग्वालियर पहुंची। इसके बाद यह ट्रेन सुबह 5.53 बजे शिवपुरी पहुंची। इसके बाद यह गंतव्य के लिए रवाना हो गई। नई ट्रेन मिलने से ग्वालियर चंबल इलाके के अधिकांश शहरों के यात्रियों को काफी लाभ होगा।
ग्वालियर-चंबल इलाके के लिए बनारस सहित यूपी जाने के लिए सीधी सुपरफास्ट ट्रेन मिल जाने से लोगों ने खुशी जताई है। बुधवार को बनारस से शुरू हुई बनारस उधना एक्सप्रेस गुरुवार को ग्वालियर आई। नई ट्रेन बनारस से बुधवार को शाम 5.50 बजे चली थी. गुरुवार को सुबह 4.30 बजे ग्वालियर पहुंची। यह ट्रेन 5.53 बजे शिवपुरी पहुंची और यहां से 07.50 बजे गुना पहुंची. ट्रेन 8.23 बजे रुठियाई, 9.18 बजे ब्यावरा राजगढ़, 10.28 बजे शाजापुर और सुबह 11.40 बजे मक्सी पहुंचेगी। ट्रेन रात 20.35 बजे उधना पहुंचेगी।
इधर साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी क्रमांक 20961 उधना से बनारस एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को उधना से सुबह 07.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह शाम 4.30 बजे मक्सी पहुंचेगी। शाम 5 बजे शाजापुर, शाम 5.58 बजे ब्यावरा राजगढ़ और शाम 7.08 बजे रुठियाई पहुंचेगी। ट्रेन प्रति मंगलवार को रात 8.05 बजे गुना पहुंचेगी और रात 9.53 बजे शिवपुरी पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 10.50 बजे यह ट्रेन बनारस स्टेशन पहुंचेगी।