November 27, 2024

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कुलपति को परीक्षा परिणाम की जांच के लिए लिखा पत्र और प्राचार्या को दिया ज्ञापन

0

मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

बक्सवाहा
शासकीय नवीन महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा छतरपुर कुलपति को पत्र लिखा गया जिसमें परीक्षा परिणाम गलत आने के संबंध में एवंत् त्रुटि  में सम्मिलित व्यक्ति पर कार्यवाही को लेकर मांग कर रहे है छात्र-छात्राओं ने अपनी मांग ने कहा की बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम की पुर्नविवेचना करने एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय वकस्वाहा के प्रथम वर्ष बीएससी एवं • बीए के सभी विषयों में लगभग पांच से कम अंक प्राप्त हुये है परिणाम देखने से विद्यार्थियों के परिश्रम को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि परिणाम गलत घोषित हुये है । यह मान्यवर से आग्रह है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये बीएससी एवं बीए प्रथम वर्ष की सभी विषयों की पुर्न विवेचना की जाये एवं त्रुटि में समलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाये जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ होने बच सके । अतः हमारी मांगे पांच दिवस के अंदर पूरी न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उम्र आंदोलन करने के लिये बाध्य रहेगी । इसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

ज्ञापन देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष राहुल प्रजापति, नगर मंत्री मोहित कुशवाहा , नगर उपाध्यक्ष राहुल यादव, भूपेंद्र सेन,आयुष शिवहरे, सतेंद्र आदिवासी,नगर सहमंत्री, हर्षित रावत, सिद्धार्थ सोनी , नगर कार्यालय मंत्री, ब्रज यादव, नगर कोषाध्यक्ष चंदन आदिवासी, और समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *