November 27, 2024

सौ बच्चों को दिल्ली में मुफ्त कोचिंग कराएगी सरकार

0

भोपाल
मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभावान सौ अभ्यर्थियों को राज्य सरकार दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की विभिन्न स्तरों की परीक्षा के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग कराएगी। इस कोचिंग का लाभ ऐसे आवेदक  को मिलेगा जो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में पिछले तीन वर्षो मेें उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए सीधे चयनित किया जाएगा और शेष सीटों के लिए जो आवेदक स्नातक परीक्ष उत्तीर्ण है उनके लिए संकायवार सूची तैयार कर आर्ट, कामर्स, साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिकल गु्रप हेतु स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट के आधार पर लक्ष्य अनुसार समान अनुपात में चयन किया जाएगा। किसी संकाय में आवेदन कम प्राप्त होंने पर उनकी रिक्त सीट अन्य संकाय में समान रुप से अंतरित की जाएगी। पांच प्रतिशत  सीटें गरीबी रेखा के नीचे के जरुरतमंद होनहार विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 की सिविल सेवा प्री की परीक्षा में पात्रता अनुसार ही निर्धारित होगी। निर्धारित आयु सीमा से कम या अधिक होंने पर अभ्यर्थी अपात्र माना जाएगा। इस योजना में अभ्यर्थी को योजना का लाभ्ज्ञ एक बार ही प्राप्त होगा। पूर्व वर्षो में योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी इसके लिए अपात्र माने जाएंगे।

कोचिंग के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी और अनुसूचित जनजाति का सदस्य होना तथा माता-पिता अभिभावक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय छह लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को जनजातीय कल्याण विभाग के एमपीटास पोर्टल में प्रोफाईल पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

कोचिंग संस्थान का चयन- अभ्यर्थी अपने विषय, विवेक के अनुरुप दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थाओं का चयन कर कोचिंग प्राप्त कर सकंगे। सामान्य ज्ञज्ञन, आप्शनल सब्जेक्अ, सीएसएटी, बेसिक इंग्लििश  विषयों की कोचिंक एक से अधिक कोचिंग संस्थानों में की जा सकेगी। इसके लिए यदि शुल्क दो लाख से अधिक होता है तो शासन अधिकतम दो लाख रुपए तक भुगतान करेगा। जीएस आप्शनल सब्जेक्ट की पूरी फीस का भ्ज्ञुगतान किया जाएगा और बची राशि से सीएसएटी, बेसिक इंग्लिश की आधी-आधी फीस का भुगतान किया जाएगा। शेष शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी को स्वयं करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए अठारह अक्टूबर तक विभाग की वेबसाईट पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *