November 28, 2024

9 कन्याओं का सामूहिक विवाह 9 को

0

रायपुर
एक बेटी का पिता होना जहां एक ओर समाज के अंदर गर्व करने वाली बात हो गई है वहीं वर्तमान कुरीतियों के कारण अभिशाप भी होती जा रही है। बेटी की शादी में भव्य आयोजन की होड़, एक दूसरे से अधिक दहेज देने की होड़ का अनुकरण करते हुए सामाजिक संस्था सेवा पथ दो सालों से नि:शुल्क कन्या विवाह करते आ रहा है। इस वर्ष भी 9 कन्याओं का सामूहिक विवाह 9 अक्टूबर को अग्रसेन धाम में किया जाएगा।

संस्था के प्रमुख सदस्य पहलाज खेमानी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर 9 कन्याओं का वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे रामसत के साथ होगी, 9.15 बजे नाश्ता, 10 बजे मुकुट बंधन, 11 बजे छोकरानाला के पास से अग्रसेन धाम के लिए बारात निकलेगी जो दोपहर को 1 बजे पहुंचेगी। 1.15 बजे जानीवासा, दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक संगीत का कार्यक्रम (लाड़े), 3.30 बजे 9 कन्याओं की आरती की जाएगी उसके बाद 4 बजे वेदी, फेरे होगा। रात्रि 8 से 10.30 बजे तक आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इन जोड़ों का विवाह सामूहिक विवाह
सौरभ जगमलानी रायपुर – चंचल मदनानी भाटापारा, मनीष आसवानी रायपुर – चांदनी सावलानी रायपुर, विकास तोलानी रायपुर – नम्रता रंगलानी रायपुर, दीपेश चाँवला धमतरी – मीनू केसवानी धमतरी, रोशन माखीजा भाटापारा – दीपिका पिनयानी भिलाई, नितेश खटवानी राजस्थान – भारती वलेछा गोंदिया, रजत कुकरेजा रायपुर – खुशी माखीजा  रायपुर, राहुल लालवानी रायपुर – राजी माखीजा रायपुर तथा कमल लखवानी बिलासपुर – तुप्ति पाहुजा कोण्डागांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *