November 25, 2024

बड़े बजट की मेगास्टार फिल्में आएंगी मध्यप्रदेश : प्रमुख सचिव शुक्ला

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में बड़े बजट और मेगास्टार फिल्मों की शूटिंग और फिल्‍म पर्यटन द्वारा स्‍थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने पर्यटन विभाग और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के बीच एमओयू हुआ। मध्‍यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड में कंटेंट इंजीनियर मीडियाटेक एलएलपी मुंबई, टूरिज्म बोर्ड और म.प्र. पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में फिल्‍म शूटिंग के लिए फिल्‍म निर्माताओं एवं पर्यटन विभाग की भूमिका एवं उत्‍तरदायित्‍व के संदर्भ में एमओयू साइन किया है। प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला की उपस्थिति में इस पर पर्यटन विभाग की ओर से प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम एस. विश्वनाथन, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्‍म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने और फिल्म प्रोड्यूसर उत्‍पल आचार्य (सिंघम, डॉन-2, तलाश, बॉडीगार्ड, हॉली डे इत्‍यादि), फिल्म निवेशक डॉ. राजकिशोर कावरे एवं संस्था के डायरेक्टर शिवराज कावरे ने हस्ताक्षर किए। डॉ. राजकिशोर कावरे ने हाल ही में एक हजार करोड़ रूपये भारत में फिल्‍म निर्माण के लिए निवेश किए है।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि इससे बड़े बजट और मेगास्टार फिल्मों की शूटिंग प्रदेश में होगी, साथ ही फिल्म पर्यटन से प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। एमओयू के अनुसार फिल्‍म निर्माताओं को प्रदेश के विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों की अनुमति, समन्‍वय हेतु सिंगल विंडो सुविधा एवं म.प्र. पर्यटन इकाई में फिल्‍म के क्रू के लिए आकर्षित डिस्‍काउंट मिलेगा। फिल्‍म निर्माताओं द्वारा लगभग 50 करोड़ का निवेश आगामी 05 वर्षों में किया जाएगा, जिसमें फिल्‍म, वेब सीरीज, डाक्‍यूमेंट्री आदि सम्मिलित हैं।

एमओयू हस्ताक्षर के समय उप संचालक फिल्‍म पर्यटन उमाकांत चौधरी सहित लाइन प्रोडयूसर जेद अली भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *