September 23, 2024

भारी वर्षा से मध्‍य रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही,कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका

0

भोपाल
गुरुवार रात से जारी वर्षा के कारण मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केसला-ताकू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रेक पर पानी जमा हो गया। अत्याधिक तेज बहाव के कारण ट्रेक के आसपास की मिट्टी भी बह गई। ड्रिलमेंट के डर से रेल विभाग ने तत्काल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कराई। रेल यातायात ठप होने से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही जीटी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन से डायवर्ट कर खंडवा-भुसावल लाइन से चेन्नई भेजा गया। सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका, कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।

आपदा की वजह से अप ट्रेन इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशन आर्डर पर चलाया गया। नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को होशंगाबाद से कीरतगढ़ तक बीच मे कई रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। रेल यातायात ठप होने से बैतूल, इटारसी, भोपाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह ट्रेक पर पानी जमा होने लगा था, कई जगह ट्रेक की गिट्टी बह गई थी, इस वजह से रेल हादसे का डर था। नागपुर एवं भोपाल मंडल के अधिकारियों ने समन्वय बनाकर ट्रेनों का परिचालन सुचारू किया।

बारिश थमते ही रेल व्यवस्था पटरी पर आ गई है। दोनों ट्रेक पर रेल यातायात सामान्य हो गया है। एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें निकाली जा रही हैं। अब सभी रेल यात्री ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से ही चलेंगी किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया जाएगा।

यह ट्रेन रही प्रभावित

घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन 12616 जीटी एक्सप्रेस बैतूल के रास्ते नागपुर जाने वाली थी, जिन्हें खंडवा, भुसावल, बड़नेरा, वर्धा, बल्लारशाह के रास्ते चलाया गया है। वहीं इटारसी की ओर से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन 12792 दानापुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस , ट्रेन 22692 हजरत निजामुद्दीन-बेंगलुरु एक्सप्रेस, ट्रेन 16094 लखनऊ-डा. एमजी रामचंद्रन एक्सप्रेस को नागपुर से भोपाल की ओर आने वाले अप-ट्रैक से निकाला गया है। तब तक इटारसी की ओर आने वाली ट्रेन 12791 सिंकदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, ट्रेन 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन 16031 डा. एमजी रामचंद्रन-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन 20845 बिलासपुर-बिकानेर एक्सप्रेस और ट्रेन 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को रोककर चलाया गया है। जिसके कारण ये ट्रेनें देरी से इटारसी व भोपाल पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed