September 25, 2024

‘कंफ्यूटर का विरोध बैलगाड़ी से चलकर किया था’, अशोक गहलोत ने अडानी संग तस्वीरों पर बीजेपी को दिया जवाब

0

 जयपुर
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौतम अडानी संग तस्वीरों पर सवाल उठाने पर बीजेपी को घेरा है। सीएम गहलोत ने कहा कि  राजीव गांधी के समय कंफ्यूटर का विरोध बैलगाड़ी से चलकर किया था।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर गौतम अडानी संग तस्वीरों के सोशल मीडिया पर कमेंट्स पर बीजेपी  पर पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि आज पूरा प्रदेश देख रहा है कि जब राजस्थान में आने वाले निवेश और नौकरियों का विरोध कर भाजपा राजस्थान का अहित करने का काम कर रही है।  भाजपा इन्वेस्ट राजस्थान 2022 का विरोध क्यों किया?  आप अशोक गहलोत का विरोध करिए, कांग्रेस का विरोध करिए, पर राजस्थान के युवाओं के भविष्य के मौको का विरोध क्यों कर रहे हैं। क्या राजस्थान भाजपा हमारे अंध विरोध में आ गई है कि वो प्रदेश के युवाओं के सुहनरे भविष्य के लिए कामों का भी विरोध करेगी?

बीजेपी राजस्थान का विरोध क्यों कर रही है
सीएम गहलोत ने कहा कि  क्या राजस्थान भाजपा हमारे इतने अंध विरोध  में आ गई है क्या प्रदेश में सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का भी विरोध करेगी? क्या भाजपा अशोक गहलोत का विरोध करते-करते राजस्थान का ही विरोध करने पर उतारू हो गई है। दरअसल, इन्वेस्ट समिट 2022 में गौतम अडानी संग सीएम गहलोत की तस्वीरों पर बीजेपी ने सवालों की झड़ी लगा दी है। इसके जवाब में शुक्रवार देर रात सीएम गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि निवेशकों में सभी विचारधारा के व्यापारी शामिल थे, जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि कई व्यापारी किसी पार्टी में शामिल हो जाते है तो क्या वो दूसरे राज्यों में निवेश नहीं कर सकते?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *