माता वैष्णो को 10 हजार फ़ीट लंबा जबलपुर में निर्मित तोरण किया जायेगा अर्पण
जबलपुर
जबलपुर में हस्तनिर्मित तीन किलोमीटर (10 हजार फ़ीट) लंबा तोरण तैयार किया गया। इसे 13 अक्टूबर को कटरा (जम्मू) में माता वैष्णो को अर्पित किया जाएगा। इधर इसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में बुक कराने के लिए टीम के सदस्य वहां मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया खुशबू अग्रवाल और रिचा अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने हाथों से मां वैष्णो देवी को समर्पित करने तोरण का निर्माण किया है। इसे लेकर एक शोभा यात्रा का आयोजन आज सुबह नौ बजे से कोतवाली से निकाली जाएगी। यह यात्रा सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, लार्डगंज, मालवीय चौक, सिविक सेंटर होते हुए जबलपुर क्लब में आकर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में जबलपुर के सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी के साथ सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान कैलाश अग्रवाल बब्बा, यतीश अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल रिंकू, राजेश अग्रवाल गुड्डू, रितेश अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।