गोरखपुर में तेज बारिश के बाद रोहिन नदी लाल निशान पार, राप्ती भी हो रही बेताब
गोरखपुर
गोरखपुर और आसपास के जिलों के साथ ही पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के कारण गोरखपुर से होकर बहने वाली नदियों में फिर एक बार उफान आ गया है। रोहिन नदी शुक्रवार को तीसरी बार खतरे का निशान पार कर गई है जबकि राप्ती नदी खतरे के निशान के एकदम करीब पहुंच गई है। रोहिन नदी में उफान को देखते हुए कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र में नदी के किनारे के गांवों के लोगों के बीच दहशत में है। लोगों को यह डर सताने लगी है कि कहीं नदी और उफानाई तो क्या होगा। वर्ष 2017 में रोहिन नदी ने इस इलाके में जमकर तबाही मचाई थी। उन दिनों को याद कर इलाके के लोग सिहर जा रहे हैं। लोगों ने एहतियातन बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं।
चेतावनी तटवर्ती गांवों के लोग बरतें सतर्कता
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने चेतावनी जारी की है कि जिस तरह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है उसके मुताबिक कभी भी राप्ती नदी भी खतरे का निशान पार कर सकती है। प्रशासन ने राप्ती-रोहिन के किनारे के गांवों के लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है। जिला प्रशासन ने राप्ती और रोहिन नदी के किनारे के गांवों में शनिवार से मुनादी बजवाने की पहल की है।