November 23, 2024

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यो को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

0

जिला पंचायत सदस्यो के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामो की घोषणा सम्पन्न

सिंगरौली
 त्रि स्तरीय आम निर्वाचन 2022 में नव निर्वाचित  जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामो की घोषणा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा किया गया। विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि एवं समायनुसार जिला पचांयत सदस्य पद के लिए मतो का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामो की वार्डवार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा घोषणा की गई तथा नव निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण वितरित किये गये।

मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार जिला सिंगरौली के जिला पंचायत के सदस्य के पद पर निम्नानुसार अभ्यार्थी निर्वाचित हुये। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 से श्री संदीप साह पिता सीतासरण साह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 सें उषा अजय साह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से राजेन्द्र वंशमणि प्रसाद बर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 सें यशोदा पनिका/ सोमनाथ पनिका, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 से सविता कुमारी प्रजापति/मुकेश कुमार प्रजापति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-से राय सिंह/हीरा सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 से सोनम सिंह पिता स्वांर्गीय तिलकराज सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से सत्यवती सिंह/सुरेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 सें चमेली घनश्याम पाठक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से अर्चन/नागेन्द्र प्रताप सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से सोमदेव ब्रम्हा/श्री अंबिकेश प्रताप सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 अशोक सिंह पैगाम, रणजीत सिंह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से गीता देवी यादव/ राम नारायण निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से कमलेन्द्र प्रताप सिंह/ नागेन्द्र प्रताप सिंह निर्वाचित हुये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम विकास सिंह, ऋषि पवार, तहसीलदार रमेश कोल, जीतेन्द्र बर्मा, जान्हवी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed