November 25, 2024

गोड्डा से रांची जा रहे इंजीनियर की दुमका में हुए सड़क हादसे में मौत

0

दलाही (दुमका)
मसलिया थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से गोड्डा के अविवाहित इंजीनियर 29 वर्षीय निशु आनंद की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रामगढ़ जिले के पतरातू में थर्मर पावर प्लांट में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। वहीं उसकी बाइक चला रहा आदित्य मंडल इस हादसे में बाल-बाल बच गया। मृतक गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के असवारी माधुरी गांव का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। नगर थाने की पुलिस ने मृतक के भाई अंशु आनंद के बयान पर अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

निशु गोड्डा जिले के बरनिया निवासी दोस्त आदित्य मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर गोड्डा से रांची जा रहा था। आश्रम मोड़ के समीप मोड़ में बाइक चला रहा आदित्य का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सामने से आ रहे ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गई। हेलमेट की वजह से आदित्य तो बाल बाल बच गया लेकिन निशु की मौके पर ही मौत हो गई। आदित्य ने घटनास्थल से ही स्वजनों को हादसे की जानकारी दी। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में निशु के रिश्तेदार शव देखते ही बिलख कर रो पड़े। मां का रो-रोकर बुरा हाल था। घर की कुछ महिलाएं उन्हें लगातार चुप कराने की कोशिश कर रही थी। भाई अंशु ने बताया कि भाई को रांची जाना था इसलिए सुबह छह बजे ही साथी के साथ निकल गए। बाद में आदित्य ने ही फोन पर हादसे की जानकारी दी। वहीं, मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि तेज गति की वजह से हादसा हुआ है। ट्रक की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *