बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल मे विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारम्भ
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का शुभारम्भ संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में हुआ। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे के मुख्य आतिथ्य में मुख्य चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ प्रमोद बिनायके के नेतृत्व में अस्पताल व इसके परिसर में प्रतीकात्मक रूप से झाड़ु लगाकर तथा कचरा आदि साफ कर इस अभियान की शुरूआत की और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र से प्रारंभ किए गए इस विशेष स्वच्छता अभियान में एडीशनल सीएमओ डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, महाप्रबंधक (एम एंड एस) द्वय श्री एस एम शाहीद अहमद तथा श्री बलवीर सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री आर रंजनी सहित अस्पताल के चिकित्सकगण एवं अन्य अधिकारियों व कार्मिकों ने भी इस सफाई अभियान में उपस्थित रहकर अपना योगदान दिया।
विदित हो कि संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, में 07 अक्टूबर, 2022 से 14 अक्टूबर, 2022 तक विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत आनेवाले विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सेक्टर-01 स्थित बीएसपी चिकित्सालय में विशेष रूप से सफाई की जा रही है। नियमित साफ-सफाई के अतिरिक्त यह विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आगाज किया गया है। संयंत्र के विभिन्न खदान क्षेत्रों में भी विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत सफाई का शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त बीएसपी द्वारा संयंत्र के विभिन्न विभागों में भी यह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।