पुष्पराजगढ़ में दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाने 10 अक्टूबर को जिला मेडिकल बोर्ड का कैंप होगा आयोजित
अनूपपुर
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने कि राज्य शासन की मंशा अनुसार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में घर घर सर्वे व शिविर लगाकर हितलाभ दिए जाने के तारतम्य में 10 अक्टूबर 2022 को पुष्पराजगढ़ में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने को दृष्टिगत रखते हुए जिला मेडिकल बोर्ड का शिविर लगाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला मेडिकल बोर्ड जिला चिकित्सालय में ही प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करता है परंतु जन सामान्य को सुलभ सुविधाओं के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ़ के लोगों के लिए पुष्पराजगढ़ में ही जिला मेडिकल बोर्ड का कैंप लगाया जा रहा है अपील की गई है कि 10 अक्टूबर 2022 को पुष्पराजगढ़ में आयोजित जिला मेडिकल बोर्ड का लाभ लेते हुए सभी वंचित लोग अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।