मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ हुए Oops मोमेंट का शिकार, टॉस के लिए नहीं दिया था सिक्का
नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ एक मजेदार घटने की वजह से सुर्खियों में रहे। दरअसल, वे एक Oops मोमेंट का शिकार हो गए, क्योंकि वे भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन को टॉस के समय सिक्का देना ही भूल गए। इसी वजह से वे ऑन एयर और दर्शकों से भरे स्टेडियम में थोड़े समय के लिए हास्या का पात्र बने।
दरअसल, टॉस के समय मेजबान टीम के कप्तान (इस मामले में शिखर धवन) को टॉस देना मैच रेफरी का काम होता है। इस मैच में मैच रेफरी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ थे। हालांकि, वे टॉस के दौरान अपनी ही दुनिया में खोए हुए लग रहे थे, क्योंकि वे अपनी जेब से सिक्का निकालना भी भूल गए थे, जिससे दूसरे वनडे मैच में टॉस होना था। दोनों कप्तान टॉस के लिए तैयार थे, लेकिन सिक्का नहीं था।
जैसे ही श्रीनाथ को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनके मुंह से कुछ शब्द निकला, जाहिर तौर पर वो Oops ही रहा होगा। इसके अलावा उनके चेहरे पर भी हैरानी थी। हालांकि, जल्द उन्होंने अपनी जेब से सिक्का निकाला और धवन को सौंप दिया। इस बीच दोनों कप्तानों ने श्रीनाथ का मजाक उड़ाने का यह मौका नहीं गंवाया। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।