September 27, 2024

ग्रामोदय मेले में आकर्षण का केंद्र बना हरियाणा का 10 करोड़ का भैंसा गोलू-टू

0

सतना
हरियाणा के पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह जो कि 12वीं पास है। चित्रकूट में चल रहे ग्रामोदय मेले में वे अपने भैंसे गोलू-टू को लेकर आए हैं। भैंसे के बारे में बताया कि इनके दादा का नाम गोलू -1 था। यह शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां 26 किलो दूध प्रतिदिन देती हैं।

भैंसे का वजन 1.5 टन तथा यह 4 वर्ष 6 माह का है। गोलू के पिता का नाम पी सी 483 है इसको उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार हेतु दे दिया था। गोलू प्रतिदिन 30 किलो सूखा – हरा चारा 7 किलो गेहूं चना तथा 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है, गोलू से लगभग 20 लाख का सीमेन कलेक्शन कर चुके हैं। गोलू-टू के अन्य भाई जिनका नाम सुल्तान, युवराज शहंशाह एवं सूरज है। कीमत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह अनमोल है और वह इसे बेचना नहीं चाहते किंतु जहां तक कीमत की बारी यदि आती है तो इसकी कीमत ₹10 करोड़ आँकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *