March 13, 2025

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया है, व्यापक सुरक्षा प्रबंध

0

शहर एवं नगर के अंदरूनी इलाकों, गलियों एवं बस्तियों में भी सतत् निगरानी रखने एवं सुरक्षा प्रबंध हेतु 15 बाज मोटरसाइकिल पार्टी का किया गया है निर्माण

● *पुलिस की 39 पेट्रोलिंग पार्टियों का निर्णय कर क्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा है, लगातार पेट्रोलिंग*
● *संपूर्ण जिले को 03 अनुविभाग में विभाजित कर की जा रही है आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही*
● *संपूर्ण जिले में होली पर्व पर शांति व्यवस्था एवं आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु 350 की संख्या में लगाया गया है पुलिस बल*
● *संपूर्ण जिले में 26 महत्वपूर्ण स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु लगाया गया है, फिक्स पिकेट*
● *जिले के 06 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी पॉइंट लगाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई*
● *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के संबंध में निर्देश देते हुए ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफिंग*
● *होली पर्व पर शांति, सद्भाव एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी में शांति समिति की आयोजित की गई बैठक*
● *होली पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बलौदाबाजार नगर में किया गया फ्लैग मार्च का आयोजन*

दिनांक 13.03.2025 को होलिका दहन एवं 14.03.2025 को रंग गुलाल होली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध आदेशित किया गया है, *जिसके तहत संपूर्ण जिले को 03 अनुविभाग में विभाजित किया गया* है। जिसमें बलौदाबाजार सेक्टर में *एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली, पलारी एवं चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत थाना एवं चौकी प्रभारी के साथ* पुलिस बल के माध्यम से सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। भाटापारा अनुविभाग की *कमान एसडीओपी भाटापारा के हाथों में है, उनके निर्देशन में थाना भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा, सुहेला क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों के माध्यम से आवश्यक सुरक्षा प्रबंध* हेतु लगातार कार्यवाही संपादित किया जा रहा है।

इसी क्रम में *थाना कसडोल, लवन, राजादेवरी, गिधपुरी, गिधौरी, चौकी गिरौदपुरी, बया, सोनाखान थाना/चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक कैम्प कसडोल के कंधों पर है, उनके निर्देशन में संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों के* साथ पुलिस बल द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही पूरे जिले में होली पर्व के दौरान *अत्यंत तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने एवं हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर धरपकड़ के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में 06 महत्वपूर्ण स्थान में नाकाबंदी चेकिंग पॉइंट लगाया गया है*। इसके अतिरिक्त *संपूर्ण जिले में पुलिस की 39 पेट्रोलिंग पार्टियों का निर्माण किया गया है, जिनके माध्यम से आज सायं 04.00 बजे से ही क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।*

होली पर्व में *शहर एवं नगर के अंदरूनी इलाकों, गलियों एवं बस्तियों में भी सतत् निगरानी रखने एवं सुरक्षा प्रबंध हेतु 15 बाज मोटरसाइकिल पार्टी का निर्माण किया गया है। बाज पार्टी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र की अंदरूनी गलियों, चौक चौराहों में भी लगातार बाइक पेट्रोलिंग का समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित की जावेगी।*। जिले में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने एवं लगातार चेकिंग अभियान हेतु 24 महत्वपूर्ण स्थानों का चिन्हांकन कर फिक्स पिकेट्स के रूप में पुलिस बल लगाया गया है। *इस दौरान संपूर्ण जिले में होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु कुल 350 का पुलिस बल विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया* गया है। होली पर्व के पूर्व पुलिस बल द्वारा जिले के *समस्त थाना एवं चौकी में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ एवं सम्माननीय नागरिक गण, सर्व समाज प्रमुखों, ग्राम सरपंच, कोटवार की उपस्थिति में होली पर्व में आपसी समन्वय स्थापित कर, सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्णय* लिया गया है।

आज *दिनांक 13.03.2025 को प्रातः 10.00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा होली पर्व सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल को आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के संबंध में निर्देशित करते हुए ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान शांति, सद्भाव, आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ आप सभी अपनी-अपनी ड्यूटी* करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में बलौदाबाजार शहर में फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आप सबसे अपील होली पर्व में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु पुलिस बल का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed