TCS के शेयर 52 हफ्ते के हाई से करीब 25 पर्सेंट लुढ़के, खरीदारी का बेहतरीन मौका, ₹3700 तक पहुंच सकता है भाव
नई दिल्ली
टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services Share Price)के शेयर 52 हफ्ते के हाई से करीब 25 पर्सेंट लुढ़क कर 52 हफ्ते के लो के बेहद करीब आ गए हैं। इस भारी गिरावट के बावजूद एक्सपर्ट्स टीसीएस को लेकर बुलिश हैं, और इसमें निवेश का सुनहरा मौका बता रहे हैं। पिछले एक साल में यह स्टॉक 21.27 पर्सेंट तक टूट चुका है।
आईटी सेक्टर की इस बहुमूल्य कंपनी के शेयर पिछले 5 सालों में 1250.18 रुपये से 4074.46 रुपये तक पहुंचे थे, जो 52 हफ्ते का उच्च है। शुक्रवार को टीसीएस 1.19 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3064.90 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 3 साल में करीब 50 पर्सेंट का रिटर्न देने वाला यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो के बेहद करीब है। एक्सपर्ट इस रेट पर इसमें स्ट्रांग बाय की सलाह दे रहे हैं।
टीसीएस का टार्गेट प्राइस 3700
बीएनपी परिबास सिक्योरिटीज ने टीसीएस का टार्गेट प्राइस 3700 और एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 3620 रुपये रखा है। कुल 43 में से 6 तुरंत खरीदने और 14 ने Buy की सलाह दी है। इसके अलावा जिनके पास यह स्टॉक है, उन्हें 13 एक्सपर्ट ने होल्ड रखने की सलाह दी है। जबकि 10 ऐसे हैं, जो यह कह रहे हैं कि इस स्टॉक को बेचकर जितनी जल्दी हो निकल जाएं।