रालामंडल में पर्यटकों अब सर्क्युलर रोड की भी सौगात
इंदौर
नागरिक प्रबंधन श्रेणी में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार हासिल करने वाले शहर इंदौर में लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इंदौर के रालामंडल को और विकसित करने को लेकर वन विभाग द्वारा काम किये जा रहे हैं. वन विभाग रालामंडल में सर्क्युलर रोड विकसित करेगा. दरअसल इंदौर के रालामंडल में विगत कई वर्षों में पर्यटकों की रुचि बढ़ी है. इसको लेकर वन विभाग भी लगातार पर्यटन बढाने को लेकर रालामंडल को विकसित करने में लगा हुआ है.
वहीं इंदौर रालामंडल में शुरू की गई नाइट सफारी भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जिससे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों की रुचि भी रालामंडल को लेकर बड़ी है.
पर्यटकों के लिए वन विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला
वहीं वन विभाग के डीएफओ नरेंद्र पांडवा के अनुसार अब वन विभाग इंदौर के रालामण्डल को ओर विकसित करने वाला है. वह विभाग रालामंडल में मीट सर्क्युलर रोड विकसित करेगा जिससे पर्यटकों को नाइट सफारी कैफिटएरिया के बाद मिट सर्क्युलर रोड की भी सौगात मिलेगी, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा.
विदेशी पर्यटकों की संख्या देख सुरक्षा व्यवस्था पर भी हो रहा काम
वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता देख वन विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भी काम किया जा रहा है. रालामण्डल में सीसीटीवी कैमरों के साथ सिक्युरिटी गार्ड की संख्या भी बढ़ाई है ताकि आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा का एहसास हो.
बता दें कि इंदौर के रालामंडल में शुरू की गई नाइट सफारी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों की रुचि है.