प्रधानमंत्री कल उज्जैन में, सुरक्षा चाकचौबंद, होगा महाकाल लोक का लोकार्पण
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकपर्ण करने जा रहे हैं। वे पहले इंदौर आएंगे वहां से उज्जैन पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में 211 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के साथ ही करीब चार हजार जवानों का बल सुरक्षा में तैनात रहेगा। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में देश का सबसे सुव्यवस्थित मंदिर हो जाएगा।
प्रधानमंत्री दोपहर को इंदौर पहुंचेंगे। वहां से वे उज्जैन आएंगे। शाम 6:00 बजे महाकाल मंदिर के नंदी द्वार पर लोकार्पण के लिए पहुंचेंगे। इसके पहले मोदी 15 फीट ऊंचे रक्षा सूत्र से निर्मित शिवलिंग की पूजा कर वहां पर दीप प्रज्वलन करेंगे। महाकाल मंदिर से निकलकर पीएम शिप्रा तट पर मां शिप्रा को पुष्प अर्पित कर पूजा करेंगे।
इस दौरान वे महाकाल मंदिर में जाकर भी पूजा-अर्चना करेंगे। महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण के बाद अब इसका क्षेत्रफल 20 हेक्यटेर में कर दिया गया है। इसे महाकाल लोक का नाम दिया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान 200 संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री कार्तिक मेला ग्राउंड में जन सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम बोले जीवन सार्थक हो गया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे जीवन सार्थक हो गया है। वर्ष 2016 में जो कल्पना आई थी कि एक ऐसी शिव सृष्टि जिसमें महाकाल महाराज के दर्शन के बाद भक्तों को शिव लीलाएं देखने को मिलें। इसके बाद 2017 में विद्वानों से विचार विमर्श हुआ और 2018 में कैबिनेट ने इस प्रकल्प को स्वीकृति दी। श्री महाकाल लोक के प्रकल्प के बारे में जो सोचा था उससे कहीं बहुत उत्तम अद्भुुुुुत, अकल्पनीय और एक ऐसा काम जो हमारी सांस्कृतिक अभ्युदय का काम है वह हुआ।
सुरक्षा चाकचौबंद
इधर पुलिस ने भी मोदी की सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था कर ली है। यहां पर 211 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी यहां के कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के पास रहेगी। जबकि उज्जैन में यह जिम्मेदारी यहां के आईजी संतोष कुमार सिंह निभाएंगे। उज्जैन में करीब चार हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वापसी में प्रधानमंत्री उज्जैन से इंदौर सड़क मार्ग से जाएंगे, इसे देखते हुए भी इस पूरी सड़क पर भी व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।
6 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति
महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए 6 अलग-अलग राज्यों के कलाकार यहां प्रस्तुति देने आ चुके हैं। करीब 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। यहां मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए कलाकार भस्मासुर, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।