हरियाली अमावस्या पर ग्वालियर-चम्बल संभाग में होगा 6.28 लाख पौध-रोपण
भोपाल
हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को ग्वालियर एवं चम्बल संभाग में सुबह 8 से 10 बजे तक वृहद पौध-रोपण किया जायेगा। संभाग के 8 जिलों के 7 हजार 738 स्थानों पर होने वाले पौध-रोपण कार्यक्रम में 6 लाख 28 हजार 415 पौधे रोपे जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 99 हजार 575 और शहरी क्षेत्र में एक लाख 28 हजार 840 पौध-रोपण का लक्ष्य है। सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जन-सहयोग से पौध-रोपण होगा।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर में पौध-रोपण करेंगे। विधायक और जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन-भागीदारी से ग्वालियर जिले में 677 स्थानों पर 50 हजार 775 पौधों का रोपण किया जायेगा।
खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में पौध-रोपण करेंगी। जिले में 1394 स्थानों पर एक लाख 4 हजार 550 पौधे लगाये जायेंगे। गुना विधायक गोपीलाल जाटव और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन-भागीदारी से जिले में 1348 स्थानों पर एक लाख 1100 पौधे लगाये जायेंगे। इसी तरह अशोकनगर जिले में 956 स्थानों पर 71 हजार 700, दतिया जिले में 692 स्थानों पर 51 हजार 900, मुरैना जिले में 625 स्थानों पर 69 हजार 375, श्योपुर जिले में 577 स्थानों पर 43 हजार 275 और भिण्ड जिले में 1169 स्थानों पर 87 हजार 675 पौध-रोपण का लक्ष्य है।