November 16, 2024

महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह का 50 देशों में सीधा प्रसारण होगा

0

उज्जैन

 महाकाल की नगरी उज्जैन में दिवाली से पहले शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है. आज महाकाल लोक Mahakal Lok का लोकार्पण होगा जिसके लिए अवंतिका को दुल्हन से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi शाम को इसका लोकार्पण करेंगे. खास बात यह है कि श्री महाकाल लोक का यह भव्य लोकार्पण समारोह दुनियाभर में लाइव देखा जा सकेगा.

एमपी के एनआरआइ से हुई बात
उज्जैन में महाकाल लोक का 356 करोड़ रूपए की लागत से विकास किया गया है. यह देश के सबसे लंबे मंदिर कारिडोर के रूप में भी जाना जा रहा है. श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. वे महाकाल मंदिर में करीब आधा घंटा ध्यान व महाकाल का अभिषेक पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी श्री महाकाल लोक को लोकार्पित करेंगे. लोकार्पण के बादे पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे.इस मौके पर प्रदेशभर के 51 हजार मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उज्जैन में होनेवाले महाकाल लोक Mahakal Lok के लोकार्पण समारोह का दुनियाभर के कई देशों में लाइव प्रसारण होगा. जानकारी के अनुसार महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का 50 देशों में लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इसके तहत 40 देशों में बसे मप्र के एनआरआइ से बात हो चुकी है. सीएम शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने एनआरआइ से वर्चुअल मीटिंग कर सहमति ले ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi श्री महाकाल लोक को शाम को आमजन को समर्पित करेंगे. श्री महाकाल लोक Mahakal Lok का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री मोदी PM Narendra Modi मंगलवार शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. लोकार्पण समारोह शाम 6.25 बजे से प्रारंभ होकर रात 7.05 बजे तक चलेगा. शाम 7.15 बजे मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे इंदौर रवाना हो जाएंगे जहां से रात 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *