November 16, 2024

राजधनी के युवा इंजीनियर ने बनाई चालक रहित गाड़ी , सरकार की इजाजत का इंतजार

0

भोपाल.
 समय के साथ नए-नए अविष्कार किए जाते रहे हैं. बिना ड्राइवर के चलने वाली कार के बारे में कई खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन भोपाल का एक युवा इंजीनियर ये कमाल करने की राह में है. दावा है कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित बिना ड्राइवर के चलने वाली कार पर रिसर्च कर रहा है. काम लगभग पूरा हो चुका है. बस देरी है तो सरकार की इजाजत की.

भोपाल के एक युवा इंजीनियर संजीव शर्मा इस कार पर काम कर रहे हैं. उनका दावा है कि बिना ड्राइवर के चलने वाली कार में कई सारी खासियत होंगी. यह एडवांस फीचर्स से लैस रहेगी. इस कार के भीतर बेहतर टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कार में इंटीग्रेटेड कस्टम सेंसर्स, कैमरा और रडार इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कार का सिस्टम इसमें लगे सेंसर्स और एल्गोरिदम से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करेगी. यह एडवांस सिस्टम सड़क के गड्ढों, गलियों पर भी नजर रखेगी.

इस कार में हैं कई खूबियां
इस कार में और भी कई सारी खूबियां हैं जैसे यह सेंसर्स की मदद से इमरजेंसी डायवर्ज़न, रोडब्लॉक, ट्रैफिक जाम, खराब मौसम की स्थिति, भारी बारिश जैसी स्थितियों की भी पहचान करेगी. यहीं नहीं, यह कार स्कूटरों, टैक्सियों और अन्य वाहनों के ग्रुप की भी पहचान भी कर सकेगी. ताकि रोड पर चलने में आसानी हो सके.

सरकार की पॉलिसी के बाद दौड़ेगी सड़क पर
सेंसर की मदद से बिना ड्राइवर के चलने वाली यह कार कार किसी सामान्य स्थिति की भी तुरंत पहचान कर के कहीं की भी दूरी तय कर पाएगी. हालांकि इस कार का मार्केट में आना ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा धमाका हो सकता है. इस कार को सड़क पर दौड़ने के लिए सरकार की इजाजत इंतजार करना होगा. फिर कहीं जाकर यह कार सड़कों पर दौड़ पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *