विज्ञापन को लेकर ट्रोल हुए आमिर खान-कियारा आडवाणी
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह एक विज्ञापन है, जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद लोग आमिर पर भड़क गए हैं। इस वीडियो को हिंदू परंपरा के खिलाफ बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इससे सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। ट्विटर पर #AamirKhan_Insults_HinduDharma ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर की जनता के अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी आमिर और कियारा पर अपना गुस्सा निकाला है और उन्हें बेवकूफ तक कह दिया है। आइये आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
हाल में आमिर खान और कियारा आडवाणी का एक वीडयो सामने आया, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। कियारा की बजाय आमिर की विदाई हो रही है। वो अपने ससुराल रहने जाते हैं। वो गृह प्रवेश की रस्म भी निभाते हैं। ऐसा क्यों? ऐसा कियारा के बीमार पिता की वजह से। इस विज्ञापन में ये संदेश दिया गया है कि जिस तरह लड़की अपना घर छोड़कर शादी करके ससुराल चली जाती है। वैसे ही लड़का भी शादी के बाद अपनी वाइफ के घर रह सकता है। वीडियो के अंत में आमिर कहते हैं, 'सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।'
विज्ञापन देखने के बाद भड़के लोग
हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसे हिंदू परंपरा विरोधी और सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाला विज्ञापन बताया जा रहा है। इसे बायकॉट करने की भी बात कही जा रही है। आइये आपको दिखाते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं।
हिंदू परंपराओं का उड़ाया मजाक
एक ने लिखा, 'फिल्म हो या विज्ञापन, #AamirKhan_Insults_HinduDharma एक नियमित मामला बनता जा रहा है। इस बार यह हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ा रहा एयू बैंक का विज्ञापन है। क्या एयू बैंक अन्य धर्मों की बदलती परंपराओं पर विज्ञापन देगा?'