फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मौके पर पहुंची बम स्क्वायड टीम

फरीदाबाद
फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में एक मेल भेजा गया। जिसमें धमकी के साथ 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था। धमकी भरे मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड़ में आ गईं। डिप्टी कमिश्नर विक्रम यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और बम स्क्वायड के दस्ते ने पूरे परिसर की गहनता से जांच की, लेकिन यह सूचना फेक निकली जिसके चलते काफी समय तक कामकाज ठप रहा।
डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा है कि जिसने भी लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी देकर मेल भेजी है। उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में सभी कमरों की जांच करवाई गई है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। उससे लगता है कि यह मेल फेक है। मेल के मामले में साइबर टीम काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।