भारतीय वायुसेना में Agniveervayu की भर्ती के लिए नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) एक बार फिर से भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है। वायुसेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि अग्निवीर वायु (Agniveervayu) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर माह से शुरू हो रही है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना में भर्ती होना चाहते हैं वह नवंबर माह के पहले हफ्ते से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अग्निवीर वायु की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगी, यह परीक्षा अगले वर्ष जनवरी माह के मध्य में कराई जाएगी। इसे भी पढ़ें- BPSC Result 2022: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने पहली कोशिश में लहराया परचम भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। अग्निवीर वायु के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वह वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर लॉगिन कर सकते हैं, जहां पर ऑपको अपना यूजरनेम रजिस्टर करना होगा।
मार्को जेन्सन ने कैच पकड़ने के लिए किया कमाल, जिसने देखा वो दंग रह गया.. जो भी युवा अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्ट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें न्यू यूजर पर जाना होगा। यहां वह अपनी ईमेल आडी और फोन नंबर डालकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपको ईमेल पर साइन अप की जानकारी दी जाएगी, जहां आप अपना पासवर्ड रजिस्टर कर सकते हैं। साइन अप करने के बाद उम्मीदवार एक बार फिर से साइन कर सकता है, यहां पर उसे अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन किया जा सकता है, जहां पर आपको मॉक टेस्ट का भी विकल्प दिया गया है। मॉक टेस्ट में विज्ञान, गैर विज्ञान विषय के सैंपल पेपर उपलब्ध होंगे। इन सवालों को हल करके आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षा का स्तर क्या होगा और किस तरह से सवाल पूछे जाएंगे।