September 28, 2024

यूपी बोर्ड में कक्षा नौ से 12 तक 1.11 करोड़ बच्चों ने लिया दाखिला, जल्द आएगी निर्धारण नीति

0

 प्रयागराज
 
यूपी बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं और जल्द केंद्र निर्धारण नीति आएगी। यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में 2022-23 शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौ से 12 तक में एक करोड़ ग्यारह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। बोर्ड ने कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए दस अक्तूबर तक का मौका दिया था। बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो कक्षा 9 व 11 में 52,38,744 जबकि कक्षा 10 व 12 में 58,67,329 कुल 1,11,06,073 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है।

पिछले साल 10वीं के लिए 27,81,645 और 12वीं में 22,37,578 कुल 50,19,223 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस लिहाज से इस साल 10वीं-12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या में आठ लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं कक्षा नौ व 11 में आठ लाख से अधिक की कमी आई है। पिछले साल कक्षा 9 व 11 में क्रमश: 31,90,936 व 26,76,753 कुल 58,67,689 बच्चों का पंजीकरण हुआ था। सूत्रों के अनुसार 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति का प्रस्ताव बोर्ड की तरफ से शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही नीति जारी होने की उम्मीद है और उसके बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *