इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं पर मामला दर्ज, कभी भी हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी
इस्लामाबाद
इमरान खान (Imran khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने मंगलवार को कथित रूप से विदेशों से प्रतिबंधित धन हासिल करने के संबंध में मामला दर्ज किया है। इस मामले में इमरान की पार्टी पीटीआई की वित्तीय टीम, एक निजी बैंक प्रबंधक सहित पार्टी से जुड़े कई नेताओं को भी आरोपी बताया गया है। FIR में कहा गया है कि वूटन क्रिकेट लिमिटेड के मालिक आरिफ मसूद नकवी ने पंजीकृत यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL) खाते में "गलत तरीके से" पीटीआई के नाम पर धन हस्तांतरित किया था।
FIR में पीटीआई खाते के लाभार्थी के रूप में सरदार अजहर तारिक खान, सैफुल्ला खान न्याजी, सैयद यूनुस अली रजा, आमेर महमूद कियानी, तारिक रहीम शेख, तारिक शफी, फैसल मकबूल शेख, हामिद जमान और मंजूर अहमद चौधरी को नामित किया गया है। पीटीआई ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष आरिफ मसूद नकवी का एक हलफनामा प्रस्तुत किया है जिसमें कहा गया था कि डब्ल्यूसीएल के खातों में एकत्र की गई सभी राशि पाकिस्तान में पीटीआई के खाते में जमा की गई थी। यह हलफनामा फर्जी साबित हुआ है क्योंकि मई 2013 में डब्ल्यूसीएल से पाकिस्तान में दो अलग-अलग खातों में दो और लेनदेन भी किए गए थे।
ऐसा माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ सरकार जल्द ही पीटीआई चीफ को गिरफ्तार करने या उन्हें नजरबंद करने के विकल्पों पर विचार कर रही है। ससे पहले पाकिस्तान संघीय जांच एजेंसी (FIA) सीनेटर सैफुल्ला नियाजी, तारिक शफी और हामिद जमाद को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन बेंच ने अपने सुरक्षित फैसले में कहा कि पीटीआई के खिलाफ प्रतिबंधित फंडिंग साबित हो गई है। ईसीपी ने अपने सर्वसम्मत फैसले में फैसला सुनाया कि पार्टी को बिजनेस टाइकून आरिफ नकवी और 34 विदेशी नागरिकों से धन प्राप्त हुआ है।