रांची में ईडी की बड़ी कारवाई, कई इलाकों में सुबह से की जा रही है छापेमारी

रांची
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड की राजधानी रांची में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने राजधानी के कई इलाकों में एक साथ छापा मारा। इस साल रांची में ईडी की यह पहली कारवाई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीमों द्वारा रांची के विभिन्न क्षेत्रों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, ईडी की टीम एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी, अशोक नगर में छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी के ठिकानों पर की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आयुष्मान भारत घोटाले को लेकर यह कारवाई की जा रही है।