कालेज के संचालन में छात्रसंघ पदाधिकारियों भूमिका अहम : तिवारी
रायपुर
कचहरी चौक स्थित पी जी डागा कन्या महाविद्यालय में आज छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी जी डागा कन्या महाविद्यालय शासी निकाय के दानादाता श्री गोकुलदास डागा थे। इस दौरान कार्यक्रम राष्ट्रीय विद्यालय समिति व डागा कन्या महाविद्यालय शासी निकाय में अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, बाल आश्रम समिति में सचिव श्री रूपचंद श्रीश्रीमाल विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्राचार्या डा. संगीता घई छात्रसंघ प्रभारी डा स्मृति अग्रवाल, डॉ.पद्मा शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ प्रिया चन्द्राकर,विनय रंजन कुलू, डॉ मधुलिका चौबे, डॉ जॉली पॉल, आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोकुल दास डागा ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ कालेज अन्य गतिविधिया आयोजित कर उसमें अपनी भूमिका निभाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय के संचालन में छात्रसंघ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं वे अपनी भूमिका गंभीरता निभाये तथा कालेज के संचालन में सहयोग प्रदान करें। नवगठित छात्रसंघ में अध्यक्ष मनीषा धुव्र उपाध्यक्ष मीना साहू, सचिव तनु सिंह, सहसचिव पूजा राजपूत का मनोनयन के आधार पर चयन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेणुका बक्षी ने किया।