November 30, 2024

सामुदायिक भवन जैतहरी में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

0

अनूपपुर
नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से प्रत्येक तहसील स्तर पर महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन जैतहरी में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।  
    
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्रीमती प्रभा राठौर एवं सुश्री हिना खातून, नगर पालिका के पदाधिकारी, जिला प्राधिकरण के कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित थे।
      
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शुक्ला ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना, लोक अदालत के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिविर में रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्रीमती प्रभा राठौर एवं सुश्री हिना खातून ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *