April 8, 2025

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओ को कराया गया थाना का भ्रमण

0

गुरूकुल स्कूल भाटापारा के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे थाना भाटापारा शहर

● *थाना में होने वाले दैनिक कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई जानकारी*
● *छात्रों को सायबर सबंधी अपराध एवं यातायात के सबंध में भी दिया गया विस्तृत जानकारी*
● *बच्चो द्वारा पुलिसिंग को निकट से समझने का किया गया प्रयास, कानून की बारीकियों की जानकारी साझा की गई*

*आज दिनांक 04.04.2025 को गुरूकुल स्कूल भाटापारा के छात्र-छात्राएं थाना में होने वाले कार्यो की बेसिक जानकारी हेतु थाना भाटापारा शहर* पहुंचे। जिसमे थाना प्रभारी एवं थाना स्टाप द्वारा सभी छात्रों को थाना प्रभारी कक्ष, मुंशी कक्ष, विवेचक कक्ष, महिला एवं पुरूष बंदीगृह दिखाया गया। सांथ ही सायबर सबंधी अपराध से बचने एवं जागरूक रहने एवं यातायात नियमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान गुरुकुल स्कूल भाटापारा स्कुल से आये सभी छात्र काफी प्रसन्न एवं उत्साहित नजर आएं। *इस दौरान कई छात्रों द्वारा पुलिस एवं न्यायालय संबंधी कार्य, विभिन्न अपराध में सजा आदि से संबंधित सवाल पूछे गए, जिसमें थाना स्टाफ द्वारा बहुत ही सहज रूप में जवाब देकर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।* थाना भ्रमण के दौरान गुरुकुल स्कूल के बच्चो द्वारा पुलिसिंग को निकट से समझने का प्रयास किया गया एवं पुलिस स्टाफ द्वारा छात्रों के समक्ष कानून की बारीकियों की जानकारी साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *