September 28, 2024

44वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता संपन्न

0
  • सिंघाजी की टीम को विजेता का खिताब
  • चचाई के छविलाल ने जीता मैन आफ दि टूर्नामेंट का खिताब

जबलपुर
दो दिवसीय 44वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता का समापन आज श्री मनजीत सिंह, एम.डी., म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य आतिथ्य में रामपुर जबलपुर स्थित विद्युत मण्डल के स्वीमिंगपूल में किया गया । इस अवसर पर श्री मनजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि तैराकी विधा हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास खूबसूरत स्वीमिंगपूल है जिसका लाभ हमारे बिजली कर्मी उठा रहे हैं । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर श्री पी.के.दुबे, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक एवं कीडा परिषद के महासचिव श्री राजीव गुप्ता, प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता (जबलपुर-क्षेत्र) श्री अरविंद चौबे तथा अधीक्षण अभियंता श्री नीरज कुचया उपस्थित रहे ।

समापन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 200 मीटर मिडवे रिले एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः चचाई की टीम एवं श्री अजीत लोधी सिंघाजी ने बाजी मारी । कार्यक्रम के दूसरे चरण में दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृृत किया गया । प्रतियोगिता की विजेता टीम का खिताब ताप विद्युत गृृह सिंघाजी एवं उपविजेता टीम का खिताब अमरकंटक ताप विद्युत गृृह चचाई को दिया गया । मैन आफ दि टूर्नामेंट का खिताब चचाई के श्री छविलाल ने हासिल किया ।

प्रतियोगिता के परिणाम
200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में प्रथम – चचाई, द्वितीय- बिरसिंहपुर, तृृतीय – सिंघाजी । 400 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम- केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, द्वितीय- जबलपुर रीजन, तृृतीय – सिंघाजी ।  25 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम – श्री महेश यादव केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, द्वितीय- श्री सुनील सिंधे सिंघाजी, तृृतीय – श्री स्मृत लोधा सिंघाजी । 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम – श्री विनोद वर्मा चचाई, द्वितीय – श्री राकेश कीर सिंघाजी, तृृतीय – श्री मनोज अहिरवार जबलपुर रीजन । 200 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम – श्री नीरज चौरसिया सिरमौर, द्वितीय – श्री विनोद तिवारी सिंघाजी, तृृतीय – श्री मोहन लोधी चचाई । 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम – श्री विनोद तिवारी सिंघाजी, द्वितीय – श्री मोहन लोधी चचाई, तृृतीय – श्री लाल बहादुर बिरसिंहपुर ।     
निर्णायक मण्डल – तैराकी प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सर्वश्री संजय उपाध्याय(विश्वामित्र अवार्डी), नवराज पटेल (एनआईएस कोच), अनुराग नामदेव, राजेश भल्ला, विनय पटेल, मोहन बर्मन, नंदन बर्मन, कैलाश कहार, मेहर मालवीय, दिलीप चतुर्वेदी, प्रशांत सिंह भदौरिया एवं दीपक निगम ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।

डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रदर्शन – तैराकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रदर्शन तैराकी प्रतियोगिता के प्रभारी श्री मनोज तिवारी, सहायक अभियंता द्वारा किया गया । इस दौरान पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली विशेष तकनीकों का बेहतर प्रदर्शन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *