November 28, 2024

ग्राम छपोरा में वेदराम के घर मुख्यमंत्री ने किया भोजन

0

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जैजैयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छपोरा में किसान श्री वेदराम साहू जी के यहां दोपहर भोजन के लिए पहुंचे।

श्री वेदराम साहू व उनकी पत्नी श्रीमती खीक बाई, बेटा-बहू शिव व छतबाई, पोती कुमारी पुष्पा ने छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार घर के मुख्य द्वार पर चावल आटे का चौक पुरकर और कलश रखकर मुख्यमंत्री की आरती की साल श्री फल भेंट किया, जिसे मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल विधायक श्री रामकुमार यादव भी साथ थे।
यहां भोजन पर मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा अनुसार फूलकांस के बर्तन में परोसा गया। छत्तीसगढ़िया व्यंजन जिमी कांदा,  लाल भाजी गुमी भाजी, चावल आटा का चीला,  बिजौरी इड़हर की सब्जी विशेष रूप से परोसा गया। इसके अलावा गांव में ही उत्पादित फूटू (मशरूम), पनीर की सब्जी भी परोसी गई है। मुख्यमंत्री के साथ किसान श्री वेदराम साहू, उनके पुत्र श्री शिव कुमार, कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना, श्री चोलैश्वर चन्द्राकर, श्री राघवेंद्र सिंह ने भी भोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *