मंत्री डॉ. डहरिया ने 1.63 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
रायपुर
नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र के जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजनता से अपील की। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, युवा मितान क्लब योजना, सुराजी गांव योजना, कौशल्या मातृत्व सहायता योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना और राम वन गमन पर्यटन परिपथ सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि वे जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयाग करें। इस दौरान डॉ. डहरिया ने विभिन्न ग्राम में स्वीकृत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने ग्राम भटिया में आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 40 लाख रुपए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने 4.40 लाख रुपए की लागत से जैतखाम रंगरोगन, तथा ग्रील निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम मजीठा में आदर्श ग्राम योजना के 40 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का तथा 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित पारधी सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। ग्राम भैंसा में नवीन हाई स्कूल का शुभारंभ करने के साथ साथ 4 लाख 71 हजार की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन सतनामी समाज लागत 05 लाख रुपए, सीसी रोड़ मुख्य मार्ग से जैतखाम सतनामी पारा लागत 05 लाख 20 हजार का लोकार्पण किया एवं वार्ड क्रमांक 03 में दुर्गा चौरा मंच निर्माण लागत 03 लाख रुपए का भूमिपूजन भी किया। ग्राम देवर तिल्दा में सामुदायिक भवन वर्मा समाज लागत 6.50 लाख रुपए, सामुदायिक भवन सतमानी समाज लागत 6.50 लाख रुपए एवं हाई स्कूल आहता निर्माण लागत 07 लाख रुपए का लोकार्पण किया मंत्री डॉ. डहरिया ने सीसी रोड़ निर्माण, लागत 2.30 लाख रुपए का भूमिपूजन भी किया। नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा भी किए जिसमें ग्राम मजीठा में सीसी रोड़ हेतु 05 लाख रुपए, परसवानी में सीसी रोड़ हेतु 05 लाख रुपए और रंगमंच हेतु 03 लाख रुपए, नया पंचायत भवन हेतु 14.50 लाख रुपए, भाटिया में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपए, कुल 33.50 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।