April 25, 2025

नहर में गिरी स्कॉर्पियो, परिवार के चार की मौत

0

गया

बिहार के गया जिले में वजीरगंज प्रखंड के दखिन गांव के फोर लेन बायपास पर दर्दनाक घटना सामने आई है। एक ही झटके में पूरा परिवार उजड़ गया। भीषण सड़क हादसे में दंपती और उनके दो बेटे की मौत हो गई। यह घटना सोमवार मध्य रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिन गांव के पास हुई। हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मृतकों की पहचान सहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और 5 वर्षीय बेटा बालकृष्ण के रूप में हुई है। पूरा परिवार स्कॉर्पियो से बिहारशरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट रहा था। वज़ीरगंज के दखिनगांव के पास पुल से गुजरते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पुल से टकरा गई और नीचे तालाब में जा गिरी।

चालक ने किया हल्ला तो लोग जुटे
गाड़ी चला रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया और ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाने लगा। वाहन चालक की आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने गांव वालों को बुलाया। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक गाड़ी में बैठे चारों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सुनकर लोग अवाक रह गए।

गांव में पसरा मातम
शशिकांत शर्मा एक किसान थे। उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक गतिविधियों से भी जुड़ा था। भाजपा से संबंधित था। गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया। पोस्टमॉर्टम के लिए जब शवों को भेजा जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा कि जब परिवार में कोई बचा ही नहीं, तो पोस्टमॉर्टम किसके लिए करवाएं। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद शशिकांत की वृद्ध मां की तबीयत और बिगड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच जारी है। गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *