November 28, 2024

डाक सेवाओं से जुडना हर भारतीय के लिए गर्व की बात : डीआईजी सीआरपीएफ

0

बिलासपुर

भारतीय डाक राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसके तहत बुधवार को भारतीय डाक बिलासपुर के अधीक्षक एचआर साहू के नेतृत्व में मेल्स/पार्सल दिवस के तहत ग्राहक सम्मलेन का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ भरनी के डीआईजी लक्ष्मी नारायण मिश्रा मुख्य अतिथि थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि डाक सेवाओं से जुड?ा हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। इस दौरान कारोबारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और उपभोक्ताओं को भारतीय डाक द्वारा दी जा रही विविध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

सीआरपीएफ भरनी के डीआईजी एलएन मिश्रा ने डाक और सीआरपीएफ के साथ 35 साल के अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने भारतीय डाक के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय डाक एक धरोहर की तरह है। इससे जुड?ा हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। इसका नेटवर्क अत्यंत व्यापक है। डाक ने अपना उत्तरोतर विकास किया। डाक की वजह से लोग घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं। खास तौर पर फोर्स के लोगों के लिए डाक का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने लोगों से भारतीय डाक की विविध सेवाओं जैसे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, डाक मेल, ई-पोस्ट, मीडिया पोस्ट, मेघदूत पोस्ट कार्ड आदि के अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

इससे पहले भारतीय डाक के बिलासपुर प्रक्षेत्र के अधीक्षक एचआर साहू ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने 9-15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे डाक सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डाक विभाग की तत्परता, बिलासपुर प्रक्षेत्र में भारतीय डाक द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की जानकारी दी। अधीक्षक ने बताया कि हाल के दिनों में डाक सिर्फ रेल पर निर्भर नहीं रहकर अपने बसों व साधनों से भी डाक एक शहर से दूसरे शहर में पहुंचा रहा है। उन्होंने वित्तीय समायोजन दिवस की उपलब्धियों, सुकन्या समृद्धि योजना, मेल/पार्सल, बचत बैंक खाता, किसान बचत पत्र, वरिष्ठ नागरिक योजना, आधार कार्ड, गोल्ड बांड, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आदि के बारे में भी विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *