वसीम अकरम ने बताया किसे चुनते जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट
नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा? इसका आधिकारिक ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन मोहम्मद शमी फिलहाल इस रेस में सबसे आगे हैं और माना जा रहा है कि यह तय हो चुका है कि वही भारतीय टीम में बुमराह की जगह लेंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की सोच हालांकि इससे अलग है। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के भी ऑस्ट्रेलिया जाने की खबरें आई हैं। लेकिन अकरम का मानना है कि अगर वह टीम इंडिया के थिंक टैंक का हिस्सा होते तो वह उमरान मलिक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनते।
अकरम ने कहा, 'आपने उस लड़के को देखा है? उमरान मलिक… वह तेज है, इंडियन टीम उसे आयरलैंड ले गई थी, जहां उसकी धुनाई हुई थी, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। लेकिन आपको उसके साथ ही लगे रहना था। अगर मैं भारतीय थिंक टैंक का हिस्सा होता तो उसे हमेशा टीम के साथ रखता। टी20 क्रिकेट में अनुभव बहुत अहम होता है।'
अकरम ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य की बात है कि टी20 फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए नहीं है। यह एंटरटेनिंग है और दुनियाभर में इसकी धूम है। गेंदबाजों को यह समझना होगा कि कभी-कभी उनकी धुनाई होगी ही।'