November 25, 2024

खनन माफिया Zafar Ali को पकड़ने उत्तराखंड पहुंची UP पुलिस पर हुआ हमला

0

मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले की पुलिस 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश और खनन माफिया का पीछा करते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर (Kashipur) जिले के भरतपुर गांव तक पहुंच गई। इस दौरान मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई और दोनों ओर से फायरिंग हुई। फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। बता दें, महिला की मौत के बाद इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया।

कौन है खनन माफिया जफर अली
दरअसल, मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 सितंबर को पुलिस दल पर हमला करने वाला 50 हजार रुपए का इनामी खनन माफिया जफर अली काशीपुर के भरतपुर में छिपा हुआ है। जिसका पीछा करते हुए मुरादाबाद पुलिस भरतपुर गांव तक पहुंच गई थी। जफर अली, मुरादाबाद के ठाकुरद्वार का रहने वाला है और उसपर 50 हजार का इनाम घोषित है। इतना ही नहीं, जफर अली गैंगस्टर होने के साथ-साथ उसपर व उसके साथियों पर खनन अधिकारी और एसडीएम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाफर पर चेकिंग के दौरान जब्त किए गए ओवरलोड डंफरों को जबरदस्ती छुड़ा ले जाने का आरोप था।

स्थानीय लोगों के साथ हुई मुरादाबाद पुलिस की झड़प
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, कुंडा पुलिस को मुरादाबाद पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि वे यहां किसी इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे। उस दौरान यहां स्थानीय लोगों के साथ काफी झड़प हो गई। आपसी फायरिंग हुई, जिसमें एक स्थानीय महिला को गोली लगी थी। महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार और पुलिस की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी। मुरादाबाद पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी भी घटना में घायल हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *